चंद्रयान-3 को लेकर दुनिया भर के लोगों मे उत्साह है

इसकी लैंडिंग का दिन भी ज्यादा दूर नहीं है

मगर क्या आप जानते हैं कि एस्ट्रोनॉट चांद पर क्या करते हैं?

1969 में नील आर्मस्ट्रॉन्ग ने चांद पर पहला कदम रखा था

एस्ट्रोनॉट चांद पर कई तरह की चीजें करता है

एस्ट्रोनॉट वहां से कुछ सैंपल इकट्ठा करता है

फिर इस सैंपल की जांच धरती पर लैब में की जाती है

इस जांच से चांद को बेहतर समझने की कोशिश की जाती है

इसके अलावा चांद पर कुछ रोवर और उपकरण भी लगाए जाते हैं

ये समय-समय पर चांद की सतह पर हो रहे बदलावों की जानकारी देते हैं