चांद पृथ्वी से काफी दूर है

धरती से देखने पर वो सफेद रंग का दिखाई देता है

रात में भी ये चमकता हुआ सफेद गोले का जैसा दिखाई देता है

मगर चांद की जमीन का रंग सफेद नहीं है

इसकी मिट्टी असल में डार्क ग्रे कलर की है

इसका रंग वाइट, ब्लैक और थोड़ा बहुत ऑरेंज का मिक्स है

भौगोलिक परिस्थितियों की वजह से इसका ऐसा रंग है

आपको बता दें कि चांद पर धरती की तरह मिट्टी नहीं होती है

कुछ चूर्ण जैसा पदार्थ इसकी जमीन को ढकता है

इसे लूनर रेजोलिथ कहा जाता है