रावण का महल श्रीलंका के सिगिरिया रॉक चट्टान के शीर्ष पर था

सोने की लंका कहे जाने वाले महल में रावण अपने परिवार के साथ रहता था

इस महल का एंट्री गेट काफी यूनीक था

इस महल में पानी की भी अच्छी व्यवस्था थी

महल को खूबसूरत बनाने के लिए सीढ़ीदार बगीचे भी थे

इस महल में जाने के लिए 1000 सीढ़ीयां चढ़नी पड़ती है

कहा जाता है कि इस महल में लिफ्ट भी लगाई गई थी

इस महल में सिक्योरिटी का खास ध्यान दिया जाता था

महल की वास्तुकला भी काफी अच्छी है

इस महल को देख के ये कह सकते हैं कि रावण एक आलीशान महल में रहता था.