आज प्रधानमंत्री नेहरु के परिवार को गांधी परिवार कहा जाता है

लेकिन नेहरु के वंशजों का नाम गांधी कैसे हो गया?

इसकी वजह है देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी

जवाहरलाल नेहरू और कमला नेहरू की बेटी थी इंदिरा नेहरू

इंदिरा की शादी पारसी समुदाय के फिरोज से होनी थी

अलग-अलग धर्मों से होने के चलते इस शादी का देश भर में विरोध हुआ

तब इस समस्या का एक रास्ता निकाला गया

महात्मा गांधी ने पासी समुदाय के फिरोज को अपना सरनेम दे दिया

फिरोज खान इस तरह बन गए फिरोज गांधी

1942 में फिरोज और इंदिरा की शादी हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार हुई

अपने पति का सरनेम लेकर इंदिरा के नाम के आगे गांधी सरनेम जुड़ गया