चांद में इंसान की हमेशा से ही दिलचस्पी रही है

कई लोगों को रात में चांद देखने का शौक है

चंद्रयान-3 से एक बार फिर चांद चर्चा के केंद्र में आ गया है

लोगों के मन में चांद से जुड़े कई सवाल हैं

एक पाॅपुलर सवाल है कि चांद चमकता क्यों है?

दरअसल, चांद की अपनी कोई रोशनी नहीं होती

धरती से चांद लाखों किलोमीटर दूर है

चांद पर कोई वातावरण नहीं होता है

रात के समय सूर्य का प्रकाश चांद से टकराकर धरती पर पहुंचता है

सूर्य की प्रकाश की वजह से ही हमें चांद चमकता हुआ दिखाई देता है