साल 2023 में रिलीज हुई फिल्म 12वी फेल हर जगह चर्चा का विषय बनी हुई है

फिल्मफेयर अवार्ड के दौरान भी इसका बोलबाला रहा और इस फिल्म ने पॉपुलर फिल्म,बेस्ट स्क्रीनप्ले समेत कई अवॉर्ड्स जीते

12वी फेल के सक्सेस के बाद इसके लीड एक्टर विक्रांत मैसी को भी खूब पॉपुलैरिटी मिली

एक इंटरव्यू के दौरान अभिनेता ने अपने धर्म,परिवार और उनका हिमाचल से खास कनेक्शन की भी बात की

बहुत कम ही लोग जानते हैं कि फेमस एक्टर विक्रांत मैसी का परिवार हिमाचल का रहने वाला है

विक्रांत की मां सिख हैं और उनके पिता ईसाई हैं, एक्टर के भाई इस्लाम फॉलो करते हैं तो वही एक्टर की पत्नी हिंदू हैं

एक्टर की मां का नाम आमना मैसी है और वह हिमाचल की रहने वाली हैं

अभिनेता ने खुलासा किया कि उनके दिवगंत दादाजी रविकांत मैसी शिमला के रहने वाले थे और पेशे से थिएटर आर्टिस्ट थे

एक्टर के दादाजी ने देवानंद और दिलीप कुमार के साथ गाइड फिल्म में काम किया

विक्रांत ने यह भी खुलासा किया कि उनके भाई ने इस्लाम धर्म अपनाया है और उनके परिवार को इस बात से कोई आपत्ति नहीं है

एक्टर की पत्नी शीतल ठाकुर भी हिमाचल की रहने वाली हैं और कॉलेज टाइम में मिस हिमाचल भी रह चुकी हैं

विक्रांत और शीतल ने 2022 में शादी की और अब वह पैरेंट्स भी बन चुके हैं उनके बेटे का नाम वरदान है