9 फरवरी को रिलीज हुई मलयालम फिल्म प्रेमलु चर्चाओं में चल रही है

इसकी लीड एक्ट्रेस ममिता बैजू के सब लोग दीवाने हो चुके हैं

कई फिल्में कर चुकी अभिनेत्री के बारे में लोग जानना चाहते हैं

केरल के कोट्टायम जिले में पैदा हुई ममिता क्लासिकल डांसर भी हैं

साथ ही वह एक मॉडल और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं

एक्ट्रेस ने साइकोलॉजी में बीएससी की पढ़ाई की है

उन्होंने साल 2017 में मलयाली फिल्म सर्वोपरि पलक्करन से डेब्यू किया

प्रेमलु मूवी में उन्होंने रेनू का किरदार बखूबी निभाया है

फिल्म खो खो में ममिता को केरला फिल्म क्रिटिक्स अवॉर्ड भी मिल चुका है

उन्होंने कुचिपुड़ी और मोहिनीअट्टम के कई डांस कॉम्पटीशन्स में पार्टिसिपेट भी किया है