कॉमेडी सीरियल भाभीजी घर पर हैं के हर किरदार से फैंस को प्यार है

इन्हीं कैरेक्टर्स में दरोगा हप्पू सिंह का नाम भी शामिल है

इस किरदार को लोगों ने बेहद प्यार दिया है

इसके चलते मेकर्स इनका खुद का शो हप्पू की उलटन पलटन भी ले आए

इस रोल को पर्दे पर लाने वाले एक्टर हैं योगेश त्रिपाठी

एक्टर को ऑफस्क्रीन तो पहचान पाना भी मुश्किल है

हप्पू सिंह का स्टाइल रील लाइफ में असल जिंदगी से काफी अलग है

योगेश रील और रियल दोनों लाइफ में फैमिली पर्सन हैं

सीरियल में लोगों को एक्टर के डायलॉग्स भी बहुत अच्छे लगते हैं

लोग उनके बोलने के अंदाज के दिवाने हैं

योगेश को लोग उनके रील नेम से ही ज्यादा पहचानते हैं