अंबानी फैमिली में जल्द ही शहनाईयां बजने वाली हैं

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के प्री-वेडिंग फंक्शन शुरू होने जा रहे हैं

इसके लिए 9 पेज की ईवेंट गाइडलाइन रेडी की हैं जिसमें ड्रेस कोड की भी जानकारी है

पहले दिन के ईवेंट एन ईवनिंग इन एवरलैंड का ड्रेस कोड एलीगेंट कॉकटेल रखा है

दूसरे दिन कोजी क्लोथिंग और शूज पहनने होंगे ईवेंट थीम जंगल फीवर के लिए

डे थर्ड का थीम मेला रूज है, जहां ट्रेडिशनल ड्रेसिंग- डेजलिंग देसी रोमांस पर आधारित रहेगी

आखिरी दिन का थीम टस्कर ट्रेल्स का कोड रहेगा- कैजुअल चिक्स

साथ ही हस्ताक्षर के टाइम सभी इंडियन आउटफिट पहनेंगे

इस गाइडलाइन में गेस्ट्स के लिए ट्रैवल प्लान भी बताया है

1 मार्च को मेहमान एक चार्टर्ड फ्लाइट से जामनगर जाएंगे