एक अच्छा एक्टर होने के साथ शाहिद कपूर एक बहुत अच्छे पिता भी हैं

अभिनेता एक परफेक्ट फैमिली मैन का सही उदहारण हैं

कारण यह है कि उन्होंने बेटी मिशा के खातिर अपनी स्मोकिंग की आदत छोड़ दी

नेहा धूपिया के टॉक शो नो फिल्टर नेहा में अभिनेता ने इस बात का खुलासा किया

शाहिद कपूर ने बताया कि वह अपनी बेटी मिशा से छुपकर स्मोकिंग करते थे

स्मोकिंग के वजह से शाहिद को अपनी बेटी से छुपना पड़ता था इसलिए उन्होंने हमेशा के लिए स्मोकिंग छोड़ दी

अभिनेता ने यह भी खुलासा किया की वह बेटी मिशा को लेकर अभी से काफी प्रोटेक्टिव हैं

एक्टर का कहना है पैरेंट बनने के पहले वह बच्चों के नजरिए से फिल्में देखते थे

लेकिन जैसे ही एक्टर एक पिता बनें वह पिता के प्वाइंट ऑफ व्यू से फिल्में देखने लगें

शाहिद की फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया को ऑडियंस का मिक्सड रिस्पॉन्स मिला है

शाहिद कपूर की अगली फिल्म देवा है, इस फिल्म में उनके साथ पूजा हेगड़े लीड रोल में नजर आएंगी