एक्ट्रेस दिव्या खोसला और टी सीरीज मालिक भूषण कुमार सुर्खियों में चल रहे हैं

क्योंकि इस जोड़ी के डिवोर्स की खबरें लगातार फैल रही थीं

लोकिन हाल ही में टी सीरीज के स्पोक्सपर्सन ने इन खबरों को नकार दिया

इससे फैंस को खुशी हुई कि इन दोनों का रिश्ता अब भी प्यार भरा है

इस जोड़ी की मुलाकात फिल्म अब तुम्हारे हवाले वतन साथियो के वक्त हुई

भूषण दिव्या को पहली नजर में दिल दे बैठे लेकिन दिव्या ने उनसे बात करनी बंद कर दी थी

एक्ट्रेस की कंजर्वेटिव फैमिली को फिर भूषण ने अपनी बहन की शादी में बुलाया

वहां दिव्या के परिवार को वह पसंद आ गए और 21 साल की बेटी की शादी करा दी

दोनों ने मां वैष्णो देवी मंदिर में शादी के वचन लिए

2005 से साथ में आए ये लव बर्ड्स एक बेटे के पेरेंट्स भी हैं