23 फरवरी से शुरू WPL में एंटरटेनमेंट का तड़का लगाने आ रहे हैं ये सितारे

आइए बताते हैं कि WPL ओपनिंग सेरेमनी में किसका परफॉर्मेंस देखने को मिलेगा

क्रिकेट के क्वीनडम में किंग शाहरुख क्रिकेट और सिने-प्रेमियों को दिखेंगे

वहीं हैंडसम हंक कार्तिक आर्यन भी अपना जादू बिखेरने आ रहे हैं

इस लिस्ट में एक्टर वरुण धवन का नाम भी शामिल है

एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा भी WPL में धमाल मचाएंगे

शाहिद कपूर के फैंस को भी उन्हें ओपनिंग सेरेमनी में देखने का इंतजार है

टाइगर श्रॉफ भी इस सेरेमनी में जलवा बिखेरेंगे

पिछली ओपनिंग सेरेमनी में सिर्फ 3 स्टार्स ने परफॉर्मेंस दी थी

इनमें एक्ट्रेस कृति सेनन और कियारा आडवाणी ने अपना जादू बिखेरा

वहीं सिंगर एपी ढिल्लों ने भी सेरेमनी में समा बांध दिया था