80 और 90 के दशक में डिस्को किंग के नाम से फेमस थे मिथुन चक्रवर्ती

आज भी मिथुन दा के एक्टिंग की मिसालें दी जाती हैं

एक समय उनके पास खाने के लिए भी पैसे नहीं हुआ करते थे. आज वह करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं

अभिनेता की बॉलीवुड जर्नी बिलकुल आसन नही थी

मिथुन चक्रवर्ती ने 1976 में रीलीज हुई फिल्म मृगया से डेब्यू किया था

इंटरव्यू के दौरान एक्टर ने खुलासा किया स्ट्रगलिंग डेज में वह फुटपाथ पर सोया करते थे

स्टार बनने के बाद अभिनेता ने मुंबई के मड आइलैंड में अपना बंगला बनाया जिसकी कीमत आज 45 करोड़ है

एक्टर का कोलकाता के घर के अलावा मुंबई में भी 2 बंगले हैं. इसके साथ ही ऊटी में एक फॉर्महाउस भी है

एक्टर को डॉग्स से काफी लगाव है उन्होंने मड आइलैंड वाले बंगले में अपने डॉग्स के लिए अलग जगह बनाई है

मड आइलैंड के बंगले में उनके पास 70 से ज्यादा डॉग्स हैं तो वही ऊटी के फार्महाउस में करीब 40 डॉग्स हैं

एक्टर होने के साथ वह एक बिजनेसमैन भी हैं, मोनार्क ग्रुप ऑफ होटल्स के सीईओ हैं अभिनेता

अपने करियर में एक्टर ने लगभग 350 फिल्म्स की हैं रिपोर्ट्स के अनुसार वह अपने फिल्म के लिए 2-3 करोड़ चार्ज करते थे