बॉलीवुड के बड़े नामों में अदाकारा सुष्मिता सेन का भी नाम शामिल है

हसीना महज 18 साल की उम्र में मिस यूनिवर्स बनीं

एक्ट्रेस ने खुलासा किया उस समय न तो उन्हें इंग्लिश आती थी और न ही टेबल मैनर्स

इस वजह से उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था

इंटरव्यू के समय एक्ट्रेस ने उनके मेक्सिकन डिनर टेबल का किस्सा सुनाया

मिस यूनिवर्स बनने के बाद हसीना को मैक्सिको का ऑफिशियल डिनर अटेंड करना पड़ा

इस दौरान सुष्मिता को ही सेवन कोर्स मिल शुरू करना था

अदाकारा ने बताया कि वह महज 18 साल की थी और उन्हें टेबल मैनर्स भी नहीं आते थे

हसीना ने बताया इस दौरान उनकी ट्रैवल मैनेजर ने उनकी बहुत मदद की

इस घटना के बाद उन्हे बहुत अजीब लगा, वह फिर से ऐसा फील नहीं करना चाहती थी

एक्ट्रेस ने इस घटना से सीख ली की घर से पेट भरके खाकर जाने से वहां भूख नहीं लगती

इससे लोगों को यह भी लगता है की आप डाइट कॉन्शियस हैं