एक्ट्रेस प्रकृति नौटियाल ने शादी रचा ली है

प्रकृति टीवी शो बैरिस्टर बाबू में नजर आ चुकी हैं

एक्ट्रेस ने मुंबई में प्राइवेटली शादी की है

विवाह के लिए अभिनेत्री ने काफी खास दिन चुना

ये दिन था 14 फरवरी यानी वैलेंटाइन डे और वसंत पंचमी का

अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अदाकारा ने फोटोज शेयर कीं

लाल जोड़ा और मांग में सिंदूर से प्रकृति पर सुहाग का रंग खूब चढ़ा है

वहीं पति वंदित शाह भी फ्लोरल वेडिंग ड्रेस में अच्छे लग रहे हैं

जोड़े ने क्लोज फ्रेंड्स और फैमिली के बीच कोर्ट मैरिज की है

अपनी मैरीड लाइफ के लिए ये कपल बेहद एक्साइटेड है