टीवी एक्ट्रेस कविता कौशिक ने एफआईआर में चंद्रमुखी चौटाला का किरदार निभाया था

चंद्रमुखी चौटाला का किरदार निभाकर एक्ट्रेस घर घर में पॉपुलर हो गई हैं

एक्ट्रेस ने अपने कॉलेज के दिनों से ही एंकरिंग और मॉडलिंग शुरू कर दी थी

बिग बॉस सीजन 14 में भी नजर आ चुकी हैं अदाकारा

बिग बॉस के अलावा उन्होंने नच बलिए और झलक दिखला जा में भी हिस्सा लिया था

हसीना ने कई पॉपुलर टीवी शोज में काम किया है

कुटुंब, कहानी घर-घर की,कुसुम तुम्हारी दिशा में भी नजर चुकी हैं कविता

अपने मां न बनने के फैसले को लेकर एक्ट्रेस सुर्खियों में थी