दिगंगना सूर्यवंशी वह एक्ट्रेस हैं जिन्होंने महज 17 साल की उम्र में बिग बॉस में पार्टिसिपेट किया था

दिगंगना ने ग्लैमर इंडस्ट्री में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया है

एक्ट्रेस को टीवी पर असली पहचान वीर की अरदास वीरा से मिली

बिग बॉस सीजन 9 में आने के बाद सलमान खान ने एक्ट्रेस को फिल्मों में काम करने की सलाह दी

बिग बॉस के बाद एक्ट्रेस को 40 से ज्यादा टीवी शोज के ऑफर मिलें

लेकिन एक्ट्रेस ने सारे ऑफर रिजेक्ट कर दिए क्योंकि फिल्मों की ओर रुख करना चाहती थीं

साल 2018 दिगंगना के लिए बेहद खास रहा

एक्ट्रेस ने फिल्मों में डेब्यू किया, जलेबी और फ्राइडे जैसी हिंदी फिल्में की

गोविंदा की फिल्म रंगीला राजा में दिगंगना लीड एक्ट्रेस बनीं

हसीना ने खुलासा किया फिल्म हिप्पी ने उन्हे साउथ इंडस्ट्री में टिके रहने में मदद की

हसीना का कहना है वह साउथ इंडस्ट्री में कंफर्टेबल हैं लेकिन हिंदी फिल्में भी करना चाहती हैं

दिगंगना का कहना है वह फेमस एक्ट्रेस मधुबाला की बायोपिक करना चाहती हैं