एक्ट्रेस नीलम कोठारी की खूबसूरती के सब कायल हैं

हमेशा फिट दिखने वाली अभिनेत्री ने सलमान खान के साथ भी काम किया है

लोगों को इस बात पर बमुश्किल यकीन हो पाता है कि उनकी उम्र 54 साल है

वह हमेशा ही अपनी एज को मात देती दिखती हैं

नीलम की इस सुंदरता का राज उनकी हेल्दी लाइफस्टाइल है

वह अपने दिन की शुरुआत अंकुरित मूंग दाल जैसे प्रोटीन से भरपूर नाश्ते से करती हैं

नीलम विटामिन्स और एंटी-ऑक्सीडेंट्स से युक्त पालक का जूस भी लेती हैं

यह जूस एक्ट्रेस की स्किन को नरिश और जवान करता है

उनके स्ट्रिक्ट फिटनेस रुटीन में योग शामिल रहता है

योग के साथ वह Pilates एक्सरसाइज भी करती हैं