शिल्पा शेट्टी के कर्वी फिगर की मिसालें हर कोई देता है

बढ़ती उम्र में बेहद फिट और ग्लैमरस नजर आती हैं हसीना

अगर आप भी शिल्पा की तरह ही कर्वी फिगर चाहती हैं तो ट्राई करें एक्ट्रेस का यह डाइट रूटीन

अदाकारा फिट रहने के लिए योगा वर्कआउट और मेडिटेशन के अलावा हेल्थी डाइट फॉलो करती हैं

एक्ट्रेस अपने दिन की शुरुआत गर्म पानी पीकर करती हैं जिससे बॉडी में एक्सेस फैट न जमा हो

शिल्पा अपने नाश्ते में स्प्राउट्स दलिया दूध और इडली ऐड करती हैं

हसीना लंच में शुद्ध देसी खाना ही पसंद करती हैं जिसमे रोटी सलाद और छोले भी शामिल हैं

अदाकारा रात के खाने में हल्का खाना ही पसंद करती हैं

एक्ट्रेस के डिनर में हल्के खाने के साथ मखाना और ग्रीन टी भी शामिल होता है

खुद को हाइड्रेटेड और फिट रखने के लिए शिल्पा ज्यादा से ज्यादा पानी पीती हैं