एक्टर जैकी भगनानी रकुल प्रीत सिंह संग 21 फरवरी को शादी के बंधन में बंधे

अपनी पत्नी रकुल की तरह ही अभिनेता भी फिटनेस फ्रीक हैं

एक्टर ने खुलासा किया कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में आने के पहले उनका वजन 130 किलो था

जैकी के मुताबिक फेमस डायरेक्टर वासु भगनानी के बेटे होने के बावजूद भी लोग उनके वजन का मजाक उड़ाते थे

रिपोर्ट्स के अनुसार जैकी ने 21 दिन में 15 किलो वजन कम किया था

अभिनेता हर रोज तीन अलग- अलग शिफ्ट में वर्कआउट करते थे

सुबह के पहले शिफ्ट में वो कम से कम 15 से 20 किलोमीटर रनिंग करते थे

बॉडी को टोन करने के लिए जैकी दोपहर के वक्त किसी भी बॉडी पार्ट पर फोक्स्ड वर्कआउट करते थे

शाम के शिफ्ट में एक्टर ऑल बॉडी टोनिंग एक्सरसाइज, कार्डियो या वेट ट्रेनिंग किया करते थे

कड़ी मेहनत करने के बाद अब जैकी भगनानी की गिनती हैंडसम हंक्स में होती है