हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर का दर्द छलक उठा

फिल्म हाय नन्ना में दिख चुकीं मृणाल इंडस्ट्री में बॉडी शेमिंग का शिकार हुई हैं

फिल्म इंडस्ट्री में ब्यूटी स्टैंडर्ड कई बार काफी टॉक्सिक हो जाते हैं

ऐसे में कई स्टार्स को बॉडी शेमिंग का सामना करना पड़ता है

मृणाल के साथ भी ऐसा वाक्या हुआ जब एक कास्टिंग डायरेक्टर ने कहा कि वो सेक्सी नहीं हैं

इस पर एक्ट्रेस ने पूछा कि ऐसा मेरे लिए कहा गया या फिर किरदार के बारे में

इस पर डायरेक्टर ने कहा कि वह उस रोल के लायक नहीं हैं

लुक टेस्ट के बाद डायरेक्टर ने उनसे मांफी मांगी

एक्ट्रेस को एक सॉन्ग शूट करने पर वजन कम करने की एडवाइस मिल रही थी

इस पर मृणाल बोलीं कि मैं खुद को एक्सेप्ट करती हूं, मेरी थाइस हैवी हैं और मैं इसमें कम्फर्टेबल हूं