एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण कैजुअल डेटिंग की बात पर खूब ट्रोल हुई थीं

ये मामला कॉफी विद करण 8 के ओपनिंग एपिसोड का है

इस मुद्दे पर एक्ट्रेस हुमा कुरैशी से सवाल किया गया

हुमा ने ट्रोल किए जाने पर दीपिका को डिफेंड किया है

इससे ट्रोल्स को एक्ट्रेस की तरफ से एक करारा जबाव मिला है

अभिनेत्री का कहना है कि डेटिंग के बारे में नॉर्मल रहना चाहिए

आगे वह कहती हैं कि हम एक ट्रोलिंग कल्चर में रह रहे हैं

कोई ब्लैक पहने तो ट्रोल करो, ब्लैक न पहने तो भी ट्रोल करो

यानी आजकल किसी को किसी भी कारण से ट्रोल कर दिया जाता है

बता दें कि हुमा अपनी सीरीज महारानी 3 के लिए चर्चा में चल रही हैं