कुमकुम के सेट पर शुरू हुई थी सचिन श्रॉफ और जूही परमार की लव स्टोरी

5 महीने डेट करने के बाद 2009 में कपल ने शादी की

आज ही के दिन 2009 में कपल ने शादी रचाई थी

लेकिन अब सचिन और जूही एक साथ नहीं हैं

इनके हैप्पी मैरिड लाइफ में अचानक तूफान आ गया

दोनों के बीच काफी ज्यादा दूरियां आ गई थी

दूरियां बढ़ने की वजह से कपल ने तलाक ले लिया था

शादी के 9 साल बाद 2018 में कपल का तलाक़ हो गया

कपल की एक बेटी भी है लेकिन डायवोर्स के बाद बेटी की कस्टडी जूही को मिली

सचिन श्रॉफ ने मार्च 2023 में चांदनी कोठी संग दूसरी शादी कर ली थी