ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम हिना खान को तो लगभग सभी जानते हैं

एक्ट्रेस को शो के सेट पर ही फिल्ममेकर-प्रोड्यूसर रॉकी जायसवाल से प्यार हुआ

रॉकी जायसवाल ने हिना को बिग बॉस 11 में आकर प्रपोज किया था

ये कपल करीब 10 साल से रिलेशनशिप में हैं

अब फैंस चाहते हैं कि दोनों शादी के बंधन में बंध जाएं

लेकिन हिना-रॉकी का कहना है कि वे सही समय आने पर शादी कर लेंगे

हाल ही में एक्ट्रेस ने रॉकी के बर्थडे के मौके पर उन्हें विश किया

इसके लिए हिना ने एक बेहद रोमांटिक पोस्ट शेयर की

तस्वीर में वह रॉकी के गाल खींचती हुई दिख रही हैं

इसके कैप्शन में एक्ट्रेस ने लंबा लव-लैटर भी लिखा है