टॉप सुपरस्टार्स में शामिल एक्टर कीनू रीव्स को लोग बहुत पसंद करते हैं

जॉन विक और मैट्रिक्स जैसी फिल्मों से रीव्स ने लोगों के दिलों पर फतह हासिल कर रखी है

अभिनेता अच्छी खासी संपत्ति के मालिक हैं और एक लग्जरी लाइफ जीते हैं

रीव्स के पास महंगी गाड़ियों का शानदार कलैक्शन है

एक्टर के पास बेवर्ली हिल्स में एक लग्जरी विला है

वह लॉस एंजिल्स में आर्च मोटरसाइकिल के को-ओनर भी हैं

जॉन विक के एक्टर की नेट वर्थ 3000 करोड़ रुपये के करीब है

इसके बावजूद वह डाउन टू अर्थ पर्सन हैं जो डोनेशन्स और चैरिटी के लिए जाने जाते हैं

साथ ही एक्टर को कई बार पब्लिक ट्रांसपोर्ट में सफर करते देखा गया है

इन चैरिटेबल एक्शंस से कीनू रीव्स ने लोगों के दिलों में और भी खास जगह बनाई हुई है