पीएम मोदी से मिलकर क्या बोलीं सोफिया कुरैशी की बहन शायना

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: insta-shynasunsara/narendramodi

सोफिया कुरैशी की बहन मॉडल शायना सुनसारा इन दिनों खूब सुर्खियों में हैं

Image Source: insta-shynasunsara

हाल ही में पीएम मोदी के रोड शो में उनकी पूरी फैमिली शामिल हुई थी

Image Source: ABp news

इसी बीच शायना की मुलाकात पीएम मोदी से भी हुई है

Image Source: insta-shynasunsara

पीएम से मिलने के बाद शायना ने अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है

Image Source: insta-shynasunsara

मॉडल ने बताया पीएम मोदी से मिलकर उन्हें काफी अच्छा लगा

Image Source: insta-shynasunsara

शायना ने कहा- उनसे मिलना बेहद खास है क्योंकि हर किसी के नसीब में ऐसा मौका नहीं होता

Image Source: insta-shynasunsara

पीएम की तारीफ करते हुए शायना ने कहा उनके चेहरे पर जो नूर था वो अलग ही झलक रहा था

Image Source: insta-shynasunsara

शायना ने आगे कहा उनका ऑरा वैसा ही है जैसे दिखता है मैं उनकी रिस्पेक्ट करती हूं

Image Source: insta-shynasunsara

शायना ने ऑपरेशन सिंदूर के कदम पर कहा ये फैसला एक जज्बे और क्वालिटी वाला प्रधानमंत्री ही कर सकता है

Image Source: insta-shynasunsara