अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने यूं मनाया RCB की जीत का जश्न

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: mohitrathee_ms

एक रोमांचक मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने लखनऊ सुपर जायंट्स को हरा दिया

Image Source: Rcb_fan7979

इस जीत के साथ आरसीबी आईपीएल 2025 के पॉइंट्स टेबल में टॉप 2 में पहुंच गई है

Image Source: virat.kohli

228 रनों के साथ विराट कोहली ने 54 रनों की पारी खेलकर टीम को अच्छी शुरुआत दी

Image Source: virat.kohli

एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा भी पति विराट कोहली को सपोर्ट करने पहुंची थीं

Image Source: virat.kohli

अब वहीं इस कपल की एक खास तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई है

Image Source: virat.kohli

जिसमें दोनों RCB के खिलाड़ी मोहित राठी के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं

Image Source: mohitrathee_ms

फोटो में अनुष्का कैजुअल में दिख रही हैं, उन्होंने ब्लैक टॉप और व्हाइट पैंट पहना हुआ है

Image Source: mohitrathee_ms

इस बीच, विराट और मोहित अपनी आरसीबी जर्सी में नजर आए

Image Source: mohitrathee_ms

इससे पहले अनुष्का और विराट एक-दूसरे को फ्लाइंग किस देते हुए नजर आए थे

Image Source: virat.kohli