कौन हैं बिनीता छेत्री? 'ब्रिटेन गॉट टैलेंट' में भारत का नाम किया रोशन

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: amrita_binita_chetry

यूके के रियलिटी शो ब्रिटेन गॉट टैलेंट में भारत की 9 साल की बेटी ने इतिहास रच दिया है

Image Source: amrita_binita_chetry

असम की बिनीता छेत्री ब्रिटेन गॉट टैलेंट में पहुंचने वालीं पहली नॉर्थ इंडियन बन गई हैं

Image Source: amrita_binita_chetry

सेमी फाइनल में बिनीता ने अपने डांस परफॉर्मेंस से लोगों का दिल जीत लिया था

Image Source: amrita_binita_chetry

अब वहीं वोट्स के दम पर उन्होंने फिनाले में जगह बना ली है

Image Source: amrita_binita_chetry

बिनीता असम के बोकाजन में अमराजन की रहने वाली है

Image Source: amrita_binita_chetry

उनके पिता अमर छेत्री असम में एक छोटा सा ब्रॉयलर फार्म चलाते हैं

Image Source: amrita_binita_chetry

उन्होंने बिनीता को उसकी मौसी अनीता देवी के साथ रहने के लिए जयपुर भेज दिया था

Image Source: amrita_binita_chetry

बिनीता ने स्कूल की पढ़ाई की और डांस भी सीखा

Image Source: amrita_binita_chetry

अब बिनीता ने अपने डांस मूव्स से भारत का नाम रोशन कर दिया है

Image Source: amrita_binita_chetry