बकरीद पर बनाए इन एक्ट्रेसेस जैसे हेयरस्टाइल, लगेंगी सबसे अलग

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: Realhinakhan

अब मुसलमानों के खास त्योहार बकरीद में कुछ ही दिन बचे हैं

Image Source: Imouniroy

ऐसे में लड़कियां अपने कपड़े से लेकर हेयरस्टाइल आइडिया के बारे में सोचने लगी हैं

Image Source: avneetkaur_13

ऐसे में हम आपको नए और यूनिक हेयर स्टाइल आइडिया दे रहे हैं

Image Source: lokhandeankita

हम आपको कुछ एक्ट्रेसेस के हेयर स्टाइल के बारे में बताएंगे जिसे आप कॉपी कर सकती है

Image Source: jannatzubair29

अगर बकरीद पर साड़ी पहन रही हैं तो आप आलिया की तरह स्लीक बन बना सकती हैं

Image Source: Aliabhatt

शरारा सेट पहन रही हैं तो सोनाक्षी की तरह कर्ल वेव हेयर स्टाइल कॉपी कर सकती हैं

Image Source: aslisona

हिना खान की तरह आप अपने फ्रॉक सूट के साथ सिंपल स्ट्रेट हेयर लुक क्रिएट कर सकती हैं

जाह्नवी कपूर की तरह फ्रंट से ब्रेड और सिंपल छोटी करके भी लुक को परफेक्ट बना सकती हैं

Image Source: Jhanvikapoorfan

डेजी शाह की तरह फ्रेंच ब्रेड किसी भी इंडियन वियर के साथ स्टाइल कर सकती हैं

Image Source: Bollywoodstyle