एक्टर सलमान खान को बच्चा बच्चा जानता है

लोग भाईजान की फिल्मों के दीवाने हैं

एक्टर का नाम कई अभिनेत्रियों के साथ जुड़ा है

लेकिन ये लव स्टोरीज अधूरी ही रह गईं

एक्टर का पहला लव अफेयर संगीता बिजलानी के साथ रहा था

दबंग खान का एक और अफेयर सोमी अली के साथ कहा जाता है

यूलिया वंतूर के साथ भी एक्टर रिलेशनशिप में रहे हैं

खान ने एक वक्त पर कैटरीना कैफ को भी डेट किया था

लेकिन बीच में दूरियां आ गईं और दोनों की शादी नहीं हो पाई

सबसे फेमस अधूरी लव स्टोरी सलमान और ऐश्वर्या राय की रही

दोनों हम दिल दे चुके सनम फिल्म से क्लोज आए थे