डीप नेक कपड़ों और अश्लील डांस पर सपना चौधरी का फूटा गुस्सा

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: itssapnachoudhary

हरियाणा की डांसर सपना चौधरी किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं

Image Source: itssapnachoudhary

छोटे से गांव से निकलकर सपना टीवी के फेमस रियलिटी शो 'बिग बॉस'और फिर कान्स तक पहुंच गई

Image Source: itssapnachoudhary

वहीं एक बार फिर सपना सुर्खियों में हैं

Image Source: itssapnachoudhary

हालांकि, इस बार वह किसी गाने या डांस शो को लेकर नहीं बल्कि अपने एक बयान को लेकर चर्चा में हैं

Image Source: itssapnachoudhary

जो उन्होंने स्टेज पर अश्लील डांस करने वाली लड़कियों के लिए कहा है

Image Source: itssapnachoudhary

हाल ही में एक इंटरव्यू में सपना ने डांसरों पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि आजकल की लड़कियां

Image Source: itssapnachoudhary

डीप नेक कपड़े पहनकर अश्लीलता पर उतर आई हैं,ये हरकतें हरियाणा की संस्कृति को नुकसान पहुंचा रही हैं

Image Source: itssapnachoudhary

सपना ने कहा,मैं अपने समय में खुद को ढंककर डांस करती थी,उस वक्त लोगों का कहना था

Image Source: itssapnachoudhary

मैं हरियाणा का कल्चर खराब कर रही हूं,लेकिन अब जब लड़किया गलत तरीके से चुन्नी हटाती हैं

Image Source: itssapnachoudhary

तो जो लोग पहले मुझे संस्कारहीन कहते थे, अब वो कहां हैं?'

Image Source: itssapnachoudhary

उन्होंने कहा कि,ऐसा लगता है कि भोजपुरी कॉन्सर्ट शुरू हो जाएंगे. उन डांसर्स की रील्स देख लेती हूं

Image Source: itssapnachoudhary

तो रूह कांप जाती है मुझे गुस्सा आता है,मेरे सामने ऐसा डांस करें तो थप्पड़ जड़ दूं

Image Source: itssapnachoudhary