फेमस कपल सरगुन मेहता-रवि दुबे अपने हालिया सॉन्ग के लिए चर्चा में हैं

हानियां गाने में दिखे कपल असल में भी हैप्पी मैरिड लाइफ जीते हैं

दोनों की शादी को 11 साल पूरे हो चुके हैं

एक रीसेंट इंटरव्यू में सरगुन से बेबी प्लानिंग को लेकर सवाल किया गया

दोनों ने 2013 में शादी की थी लेकिन बेबी प्लान करने का दोनों का कोई इरादा नहीं है

इस सवाल से सरगुन काफी इरिटेट दिखाई दीं

एक्ट्रेस बोलीं- इस सवाल से जनता या किसी को भी क्या लेना देना है

कपल को लगता है कि अभी बेबी प्लानिंग का सही वक्त नहीं है

सरगुन-रवि अभी अपने काम पर ही ध्यान देना चाहते हैं

फैंस भी इस सवाल पर सरगुन के ग्रेसफुल रिएक्शन की तारीफ कर रहे हैं