टीवी एक्टर हर्षद अरोड़ा जल्द ही शादी के बंधन में बंधेंगे

टीवी सीरियल गुम है किसी के प्यार में सत्या का किरदार निभाते हैं हर्षद

14 फरवरी को एक्टर ने अपने लेडी लव मुस्कान राजपूत संग सगाई की

पॉपुलर शो नागिन 6 में नजर आ चुकी हैं एक्ट्रेस मुस्कान राजपूत

मुस्कान संग रिलेशनशिप के पहले हर्षद का नाम एक और एक्ट्रेस के साथ जुड़ा था

वह और कोई नहीं बल्कि एक्टर की ऑन स्क्रीन मां अपर्णा कुमार हैं, लेकिन 5 साल बाद इनका रिश्ता टूट गया

दोनों ने साथ में मायावी मलिंग में काम किया था

इसके अलावा आश्रम फेम त्रिधा चौधरी के साथ भी हर्षद का नाम जुड़ चुका है

लेकिन अभिनेता ने मुस्कान राजपूत संग सगाई कर ली

हालांकि शादी की डेट अभी तक ऑफिशियली अनाउंस नहीं हुई है