विवेक ने अक्षय पर ऐसा क्या बोल दिया कि खिलाड़ी ने किया यूं रिएक्ट

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: insta-vivekoberoi/akshaykumar

अक्षय कुमार और विवेक ओबेरॉय बॉलीवुड की दो बड़ी जानी पहचानी हस्तियों में शामिल हैं

Image Source: insta-vivekoberoi/akshaykumar

अक्षय कुमार ने अपने आपको बॉलीवुड के सबसे महंगे एक्टर की लिस्ट में शामिल कर रखा है

Image Source: insta-akshaykumar

अक्षय जल्दी सोने और सुबह जल्दी उठने के लिए फेमस हैं

Image Source: insta-akshaykumar

दूसरी तरफ अपने करिश्माई रोल्स से धमाल मचाने वाले एक्टर हैं विवेक ओबेरॉय

Image Source: insta-vivekoberoi

हाल ही में अक्षय के यहां डिनर से विवेक ने उनके रुटीन का एक अमेजिंग किस्सा सुनाया है

Image Source: insta-vivekoberoi

एबीपी न्यूज से बातचीत में विवेक ने बताया कि डिनर में उन्हें साढ़े 9 बज गए थे और अक्षय कुमार ऊपर चले गए थे

Image Source: insta-vivekoberoi

अक्षय के सामने न दिखने पर उनकी पत्नी ट्विंकल ने विवेक को बताया कि वे पहले से ही सो चुके हैं

Image Source: insta-twinklerkhanna

इस पर अक्षय ने बताया कि वह मेहमानों को बीच में छोड़कर नहीं जाते हैं

Image Source: insta-akshaykumar

अक्षय ने आगे कहा कि मैं अच्छी मेहमान नवाजी करता हूं लोग आते हैं जिसको ड्रिंक करना होता है ड्रिंक करता है उसके बाद विदा ले लेता हूं

Image Source: insta-akshaykumar

आपको बता दें अक्षय कुमार की फिल्म स्काईफोर्स 24 जनवरी से सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है

Image Source: insta-akshaykumar