ऐश्वर्या राय के साथ मुस्कुराती ये बच्ची अब है टीवी की सुपरस्टार

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: jenniferwingetfan

हम बात कर रहे हैं जेनिफर विंगेट की उन्होंने अपने करियर की शुरुआत चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर की थी

Image Source: jenniferwinget1

उन्होंने 10 साल की उम्र में फिल्म अकेले हम अकेले तुम से स्टार्टिंग की थी

Image Source: jenniferwinget1

उसके बाद वो 12 साल की उम्र में फिल्म राजा की आएगी बारात में दिखीं

Image Source: jenniferwinget1

आपको बता दें कि जेनिफर ऐश्वर्या, रानी मुखर्जी और आमिर के साथ बड़े पर्दे पर काम कर चुकी हैं

Image Source: jenniferwinget1

जेनिफर ने ऐश्वर्या राय और अभिषेक की फिल्म कुछ ना कहो में पूजा का किरदार निभाया था

Image Source: jenniferwinget1

अगर उनके टीवी सीरियल की बात करें तो वो सरस्वतीचंद्र और बेपनाह जैसे शो में नजर आ चुकी हैं

Image Source: jenniferwinget1

उनके रोल को लोगों ने काफी पसंद भी किया था

Image Source: jenniferwinget1

जेनिफर विंगेट कोड एम और रायसिंघानी बनाम रायसिंघानी जैसी वेब सीरीज भी कर चुकी हैं

Image Source: jenniferwinget1

39 साल की जेनिफर का जन्म मुंबई में हुआ वो हाफ मराठी और हाफ क्रिश्चियन परिवार से हैं

Image Source: jenniferwinget1