तब्बू को इस सुपरस्टार ने दिया धोखा

Published by: ABPLIVE
Image Source: tabutiful

एक रिपोर्ट के मुताबिक तब्बू का पहला प्यार संजय कपूर थे

Image Source: tabutiful

प्रेम फिल्म के दौरान पहली बार तब्बू और संजय की जोड़ी ऑनस्क्रीन देखी गई थी

Image Source: imdb

उसी से उन दोनों की प्रेम कहानी की शुरुआत हो गई थी

Image Source: tabutiful

संजय कपूर ने इस रिश्ते को मीडिया के सामने भी कबूला था

Image Source: sanjaykapoor2500

एक इंटरव्यू के दौरान तब्बू ने बताया कि संजय ने महीप कपूर के लिए मुझे धोखा दिया था

Image Source: tabutiful

उन्होंने कहा हम दोनों साथ में बहुत खुश थे फिर उनका ध्यान महीप पर चला गया था

Image Source: tabutiful

आपको बता दें कि महीप और संदीप की पहली बार मुलाकात एक पार्टी में हुई थी

Image Source: sanjaykapoor2500

महीप ने बताया था कि जहां संजय उस वक्त नशे में धुत थे.

महीप ने बताया कि उन्होंने संजय के साथ वन नाइट स्टैंड का एक्सपीरियंस किया था

Image Source: avatarmaheepkapoor

महीप ने कहा था कि मुझे नहीं पता था कि ये मेरी जिंदगी में आ जाएगा

Image Source: avatarmaheepkapoor

सजंय और महीप ने 1997 में शादी की थी

Image Source: avatarmaheepkapoor