सिर पर नहीं था बाप का साया, शाहिद कपूर को बचपन में किया जाता था परेशान

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: insta-shahidkapoor

शाहिद कपूर ने एक इंटरव्यू में अपनी पर्सनल लाइफ का जिक्र किया है

Image Source: insta-shahidkapoor

शाहिद कपूर ने बताया कि उन्हें बचपन से ही उनकी मां ने पाला है

Image Source: insta-shahidkapoor

एक्टर ने बताया कि जब वे छोटे थे तो उनको अपने पिता की बहुत कमी खली थी

Image Source: insta-shahidkapoor

शाहिद ने बताया कि पिता के साथ न होने की वजह से उन्हें बुलीइंग का सामना करना पड़ता था

Image Source: insta-shahidkapoor

बचपन पर बोले कि जब बच्चे उन्हें बुली करते थे तो बहुत बुरा फील होता था

Image Source: insta-shahidkapoor

शाहिद ने अपने माता पिता को दो पैरों के समान बताया किसी एक के न होने से जीवन का संतुलन बिगड़ जाता है

Image Source: insta-official_abukhan_100k

जब शाहिद 3 साल के थे तब उनके पिता पंकज कपूर उनकी मां को छोड़कर चले गए थे

Image Source: insta-shahidkapoor

आपको बता दें एक्टर इन दिनों अपनी फिल्म देवा के प्रमोशन में लगे हुए हैं

Image Source: insta-shahidkapoor

शाहिद कपूर की फिल्म देवा 31 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है

Image Source: insta-shahidkapoor