बॉलीवुड की इस एक्ट्रेस ने 180 दिन तक नहीं देखा था आईना

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @balanvidya

विद्या बालन ने इंडस्ट्री में कई सुपरहिट फिल्में की हैं, लेकिन करियर के शुरुआत में उन्होंने बहुत मुश्किलों का सामना किया था

Image Source: @balanvidya

विद्या बालन ने बंगाली फिल्म ‘भालो ठेको’ से फिल्मी दुनिया में कदम रखा था

Image Source: @balanvidya

इन्होंने सैफ अली खान की फिल्म परिणीता से उन्होंने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया, इसके साथ ही ये कई फिल्मों में दिख चुकी हैं

Image Source: @balanvidya

करियर के शुरुआत में एक्ट्रेस एक फिल्म की शूटिंग पर थीं, शूटिंग के कुछ ही दिन बाद मेकर्स ने इन्हें रिप्लेस कर दिया

Image Source: @balanvidya

जब डायरेक्टर के पास एक्ट्रेस अपने पेरेंट्स के साथ पहुंची तब मेकर्स ने इनकी बहुत बेज्जती की थी

Image Source: @balanvidya

डायरेक्टर ने विद्या के माता-पिता को विद्या की शूटिंग के फोटो दिखा कर कहा कि कहां से हीरोइन लग रही है

Image Source: @balanvidya

इसे डांस और एक्टिंग का पता ही नहीं है. कैसे करते हैं एक्टिंग इसे नहीं आता है

Image Source: @balanvidya

इस इंसिडेंट के बाद एक्ट्रेस बहुत टूट चुकी थी और 6 महीने या 180 दिन तक खुद को शीशे में नहीं देखा था

Image Source: @balanvidya

हालांकि, एक्ट्रेस ने कभी हार नहीं मानी और मेहनत से आगे बढ़ती रहीं

Image Source: @balanvidya