बहन के सेक्रेटरी संग भाग गई थी सिंगर, ससुरालवालों ने किया था बुरा हश्र

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: asha.bhosle

बॉलीवुड सिंगर आशा भोसले अपनी शानदार गायकी और आवाज के लिए मशहूर हैं

Image Source: asha.bhosle

लेकिन इनकी जिंदगी में एक मुश्किल दौर भी आया था जब इन्हें मंगेशकर परिवार ने त्याग दिया था

Image Source: asha.bhosle

दरअसल आशा 16 साल की उम्र में ही अपने घर से भाग गई थीं

Image Source: asha.bhosle

इन्होंने अपने घरवालों के खिलाफ जाकर अपनी मर्जी से शादी की थी

Image Source: asha.bhosle

जिनसे आशा ने शादी की थी वो कोई और नहीं बल्कि लता मंगेशकर के पर्सनल सेक्रेटरी गणपत राव थे

Image Source: asha.bhosle

इस शादी और रिश्ते के खिलाफ लता मंगेशकर ने अपनी बहन से सारे रिश्ते खत्म कर लिए थे

Image Source: asha.bhosle

ऐसी खबरे हैं कि गणपत राव चाहता था कि आशा अपनी बहन लता से ज्यादा पैसे कमाए

Image Source: asha.bhosle

इसी लालच ने आशा के साथ उनके रिश्ते में दरार पैदा कर दी थी

Image Source: asha.bhosle

आशा के ससुराल वालों ने भी इनके साथ बहुत बुरा बर्ताव किया था

Image Source: asha.bhosle

फिर वो अपने बच्चों के साथ अपने मायके लौट आईं और साल 1960 में दोनों हमेशा के लिए अलग हो गए

Image Source: asha.bhosle