पति जहीर के परमिशन के बिना फिल्में साइन नहीं करेंगी सोनाक्षी?

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: aslisona

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा अक्सर अपनी शादी को लेकर चर्चा में रहती है

Image Source: aslisona

उन्होंने जहीर इकबाल से 23 जून 2024 में शादी की थी

Image Source: aslisona

वहीं दोनों को एक साथ फिल्म 'डबल एक्सएल' में देखा गया था

Image Source: aslisona

अब सोनाक्षी ने खुलासा किया कि वह कोई भी काम करती हैं तो अपने पति से सलाह जरूर करती हैं

Image Source: aslisona

दरअसल एचटी से बातचीत में सोनाक्षी ने अपनी और जहीर के बारे में बताया है

Image Source: aslisona

सोनाक्षी ने कहा, हम घर पर अपने काम के बारे में बात करते हैं, हमारा काम हमारे जीवन का एक बड़ा हिस्सा है

Image Source: aslisona

मुझे उनकी राय लेना पसंद है, उन्हें भी मेरी राय पसंद है, हम अपने प्रोफेशन में जो कुछ भी हो रहा है

Image Source: aslisona

उसे एक दूसरे के साथ शेयर करते हैं, जैसे मेरी स्क्रिप्ट्स, वह पहला इंसान है जिससे मैं सब कुछ शेयर करती हूं

Image Source: aslisona

अगर कोई काम की मीटिंग भी होती है, तो मैं उसे सब कुछ बताती हूं

Image Source: aslisona