12 साल बड़ी एक्ट्रेस से दिल लगा बैठा एक्टर, फिर एलिमनी के लिए जोड़ता रहा पाई-पाई

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: bollywoodtriviapc

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान की पर्सनल लाइफ सुर्खियों में रहती है

Image Source: tipubollywood

एक्टर ने साल 1991 में एक्ट्रेस अमृता सिंह से शादी की थी

Image Source: bollywoodtriviapc

दोनों की उम्र में 12 साल का अंतर था

Image Source: imdb

सैफ और अमृता की शादी के बाद 13 साल तक सब कुछ सही चल रहा था

Image Source: actorsaifalikhan

लेकिन उसके बाद से ही दोनों के बीच खटपट शुरू हो गई थी

Image Source: saraalikhan

जिसके कारण दोनों ने फिर 2004 में एक-दूसरे से अलग होने का फैसला कर लिया

Image Source: bollywoodtriviapc

एक इंटरव्यू के दौरान सैफ ने खुलासा किया कि उन्हें एलिमनी में अमृता को 5 करोड़ रुपये देने थे

Image Source: actorsaifalikhan

जिसमें से उन्होंने 2.5 करोड़ रुपये पहले ही दे दिए थे

Image Source: actorsaifalikhan

इसके अलावा, सैफ हर महीने अपने बेटे इब्राहिम के 18 साल के होने तक एक लाख रुपये देते थे

Image Source: iakpataudi

सैफ ने आगे कहा,कि उन्होंने अपने बच्चों और वाइफ के लिए घर भी लेकर दिया था

Image Source: saraalikhan95

हालांकि,सैफ ने खुलासा किया कि इस पैसे को चुकाने के लिए उन्हें दिन रात मेहनत करनी पड़ी थी

Image Source: actorsaifalikhan