दो शादियां टूटी तो अगरबत्तियां बेच गुजारा करने पर मजबूर हुई ये एक्ट्रेस

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: priya_bathija

कसम से की एक्ट्रेस प्रिया भटीजा सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं

Image Source: imdb

प्रिया भटीजा दो बार तलाक होने के बाद अब अगरबत्ती बेचकर गुजारा कर रही हैं

Image Source: karmikessence

38 साल की एक्ट्रेस ने दो बार शादी की लेकिन वे अपना घर ना बसा सकीं

Image Source: priya_bathija

उनकी पहली शादी 2009 में एक्टर जतिन शाह से हुई थी

Image Source: priya_bathija

शादी के 2 साल बाद ही उनका तलाक हो गया

Image Source: priyabathija

पहली शादी टूटने के बाद प्रिया ने एक बार फिर प्यार पर भरोसा किया

Image Source: priya_bathija

दूसरी शादी इन्होंने रॉयपुर के डीजे कवलजीत सिंह सलूजा से की थी

Image Source: kawaljeet saluja

लेकिन 2017 में आपसी अनबन के वजह से उनका डिवोर्स हो गया

Image Source: priya_bathija

तलाक के बाद एक्ट्रेस अपना खुद का बिजनेस चलाकर मोटी कमाई कर रही हैं

Image Source: priya_bathija

उनका खुद का अगरबत्ती ब्रांड कार्मिक एसैंस है जिसके जरिए वो एरोमा थेरेपी देती हैं

Image Source: karmikessence

उनके इस प्रोडक्ट को टीवी के कई सेलेब्स भी इस्तेमाल करते हैं

Image Source: karmikessence