इस फिल्म को ठुकराना गोविंदा को पड़ा था भारी, वर्ना आज भी होते हीरो नंबर 1

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: govinda_herono1

बॉलीवुड में ऐसे कई एक्टर्स हैं जो फैंस के दिलों पर राज करते हैं

Image Source: Salmankhanforever3

लेकिन कुछ ऐसे भी है जो राज करने के बाद गायब भी हो गए

Image Source: govinda_herono1

उनमें से ही एक एक्टर है गोविंदा जो कि 80 से 90 दशक सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर थे

Image Source: govinda_herono1

गोविंदा को उनके चाहने वाले प्यार से 'ची ची' कहकर बुलाते हैं

Image Source: govinda_herono1

उन्होंने 165 से ज्यादा हिंदी फिल्मों में काम किया है

Image Source: govinda_herono1

जैसे कि दूल्हे राजा, बड़े मियां छोटे मियां, पार्टनर, भागम भाग और कई दूसरी फिल्मों से अपनी पहचान बनाई

Image Source: govinda_herono1

वहीं उनको डेविड धवन ने पॉपुलर फिल्म बीवी नंबर 1 ऑफर की थी

Image Source: govinda_herono1

लेकिन गोविंदा ने फिल्म करने से मना कर दिया था

Image Source: govinda_herono1

रिपोर्ट्स की माने तो गोविंदा ने इसलिए मना किया क्योंकि वह सुष्मिता के साथ काम नहीं करना चाहते थे

Image Source: govinda_herono1

हालांकि ये गलती गोविंदा के करियर के लिए अच्छी साबित नहीं हुई

Image Source: govinda_herono1

गोविंदा को ऑफर किया गया रोल सलमान खान ने किया

Image Source: govinda_herono1

फिल्म सुपरहिट हुई और सलमान खान को काफी पॉपुलैरिटी मिली और गोविंदा का करियर इसके बाद डूब गया

Image Source: IMDb