छावा ने 14वें दिन भी की शानदार कमाई, तोड़े स्त्री 2- गदर 2 के रिकॉर्ड

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क

छावा के 14वें दिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में  थोड़ी गिरावट देखी गई है

Image Source: imdb

 लेकिन फिल्म  400 करोड़ का आंकड़ा पार करने से इंचभर दूर है

Image Source: imdb

सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के अनुसार,  छावा ने रिलीज के 14वें दिन 12 करोड़ की कमाई की है

Image Source: imdb

फिल्म की 14 दिनों की कुल कमाई अब 398.25 करोड़ हो गई है

Image Source: imdb

छावा ने 14वें दिन की कमाई के साथ एनिमल को मात दे दी है एनिमल ने 14 वें दिन 8.3 करोड़ कमाए थे

Image Source: imdb

बाहुबली 2 की 14 वें दिन की कमाई 12.75 हुई थी

Image Source: imdb

जवान की 14 वें दिन की कमाई 8.6 करोड़ रुपये की थी

Image Source: imdb

स्त्री 2 ने 14 वें दिन 9.75 रुपये कमाएं हैं

Image Source: imdb

गदर 2 के 14वें दिन का कलेक्शन 8.4 करोड़ रुपये था

Image Source: imdb