क्या पब्लिसिटी स्टंट है गोविंदा-सुनीता के तलाक के रूमर्स? जानें- सच

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क

इंडिया टुडे के साथ गोविंदा के वकील ललिता बिंदल ने बातचीत में बताया की सुनीता ने 6 महीने पहले तलाक के लिए अर्जी डाली थी

Image Source: govinda_herono1

उन्होंने कहा दोनों ने अब अपने मतभेद सुलझा लिए है और अब साथ में रहते हैं

Image Source: actor.lalitbindal

बिंदल ने कहा हमने नए साल के दौरान नेपाल का भी दौरा किया था

Image Source: actor.lalitbindal

उन्होंने कहा अब उन दोनों के बीच सब कुछ ठीक है

Image Source: actor.lalitbindal

गोविंदा के वकील ने कहा सांसद बनने के बाद उन्होंने मीटिंग करने के लिए एक बंगला खरीदा था

Image Source: govinda_herono1

गोविंदा और उनकी पत्नी एक ही घर में रहते हैं और वो इस बंगले में सिर्फ मंत्रियों से डिस्कशन करने जाते हैं

Image Source: govinda_herono1

उनके वकील ने आगे कहा लोग सिर्फ नेगेटिव चीजों को देख रहे हैं

Image Source: govinda_herono1

उन्होंने कहा सच्चाई तो ये है की दोनों एक साथ हैं और बहुत खुश हैं

Image Source: govinda_herono1

ललिता बिंदल ने कहा गोविंद और उनकी पत्नी साथ रहेंगे और तलाक की कोई संभावना नहीं है

Image Source: actor.lalitbindal

सूत्रों के मुताबिक ये कोई पब्लिसिटी स्टंट नहीं है

Image Source: govinda_herono1

एक रिपोर्ट ने कहा कि लगातार असहमति और लाइफ स्टाइल के अंतर के कारण यह कपल अलग होने की कगार पर थे

Image Source: govinda_herono1