खुशी कपूर ने नेटफ्लिक्स फिल्म द आर्चीज़ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था

इस फिल्म के बाद से खबरें हैं कि वे अपने को स्टार वेदांग रैना को डेट कर रही हैं

आर्चीज के रिलीज के बाद से ही खुशी और वेदांग के रिलेशनशिप की खबरें चर्चा में हैं

वहीं बीती रात इस रूमर्ड कपल को शहर में एक साथ स्पॉट किया गया था

अब एक्ट्रेस को हाल में जिम के बाहर स्पॉट किया गया

जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं

इस दौरान पेप्स ने खुशी ऑल ब्लैक लुक में अपने कैमरे में कैद किया

जहां खुशी वर्कआउट लुक में काफी प्यारी लग रही थीं

खुशी ने ब्लैक कलर की ओवर साइज टी शर्ट के साथ मैचिंग टाइट फिटेड लेगिंग कैरी की थी

इस दौरान नो मेकअप, खुले बाल हाथों में घड़ी पहन उन्होंने अपने लुक को पूरा किया

फैंस को खुशी का जिम वाला लुक काफी पसंद आ रहा है