ये हसीनाएं हैं अपनी सासू मां की लाडली, अक्सर इन सास-बहू की जोड़ी को साथ टाइम स्पेंड करते देखा जाता है

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम करीना और शर्मिला टैगोर का शामिल है

शर्मिला अपनी बहू को बेटी की तरह मानती हैं और दोनों की बीच काफी प्यारा रिश्ता है

नीतू सिंह अपनी बहू आलिया भट्ट पर खूब प्यार लुटाती हैं दोनों के बीच स्पेशल बॉन्डिंग है

ऐश्वर्या राय और जया बच्चन की जोड़ी भी इस लिस्ट में शुमार है दोनों के बीच काफी अच्छा रिश्ता है

जेनेलिया डिसूजा अपनी सासू मां वैशाली देशमुख के दिल के काफी करीब हैं

इस लिस्ट में सोनम कपूर और उनकी सासू मां प्रिया आहूजा का नाम भी शामिल है

एक्ट्रेस अक्सर अपनी सासू मां संग तस्वीरें शेयर करती नजर आती हैं

कियारा आडवाणी अपनी सासू मां रिम्मा मल्होत्रा की लाडली हैं एक्ट्रेस की सास अपनी बहू पर खूब प्यार लुटाती हैं

इस लिस्ट में एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और उनकी सासू मां वीणा कौशल का नाम भी शामिल है