बॉबी देओल फिल्म कंगुवा में विलेन की भूमिका में नजर आएंगे

वह तेलुगु मूवी हरि हरि वीरा मल्लू पार्ट 1 में भी नजर आएंगे

बॉबी देओल ने फिल्म बरसात से बतौर हीरो फिल्म का सफर शुरू किया था

हाल ही में बॉबी देओल कॉमेडी शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो में गए थे

बॉबी ने बताया कि शेखर ने फिल्म बरसात को डायरेक्ट करने से पल्ला झाड़ लिया था

कपिल ने पूछा कि क्या कोई डायरेक्टर उन्हें लॉन्च करने से डर रहा था

क्योंकि वह धर्मेंद्र के बेटे और सनी देओल के भाई थे

बॉबी मुस्कुराने लगे और कहा कि शेखर कपूर इसी डर के चलते फिल्म से बाहर हो गये थे

एक्टर ने कहा हो सकता है कि शेखर कपूर इसीलिए भाग गये

वह डर गये थे लेकिन तब राजकुमार संतोषी ने फिल्म को डायरेक्ट किया मुझे कभी भी नहीं लगा कि मैं प्रेशर में हूं