संजय लीला भंसाली के निर्देशन और निर्माण में बनी सीरीज हीरामंडी काफी पसंद की जा रही है

8 एपिसोड की इस सीरीज से ही भंसाली ने ओटीटी की दुनिया में कदम रखा है

फिल्म के चर्चे लंबे समय से थे क्योंकि भंसाली ने इसमें कई सितारों को एक साथ लिया

उन किरदारों में एक अनोखा किरदार भी नजर आया जो इंद्रेश मलिक का था

इंद्रेश ने सीरीज में उस्ताद का किरदार निभाया है जो मल्लिकाजान की तवायफों के साथ रहता है

अब इंद्रेश ने अपने एक इंटरव्यू में इस किरदार को लेकर बात की है

एक्टर ने आगे कहा सीरीज में मुझे एक सीन याद आ रहा है जिसमें सोनाक्षी जी मुझे नथ पहनाती हैं

मुझे एक डायलॉग बोलना होता है सर ने मुझे बोला कि उस सीन में मुझे रोना है

वो सीन करके जब मैं एग्जिट की तरफ गया तो मेरा रोना रुका ही नहीं

इन्द्रेश बताते हैं कि मैं 5 मिनट तक रोता रहा तब सर मेरे पास आए मुझे गले लगाया

गले लगाकर उन्होंने नें 500 रुपये दिए सर ने कहा तुमने बहुत अच्छा शॉट दिया है ये लो तुम्हारा ईनाम

आगे वे बोले मैं उतने में ही खुश हो गया क्योंकि उन्होंने मुझे वो दिया जो एक गुरू अपने शिष्य को देते हैं