अप्रैल के पहले हफ्ते में मिलेगा फुल एंटरटेनमेंट,रिलीज होंगी ये फिल्में-सीरीज

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: imdb

अप्रैल के पहले हफ्ते ही ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर कई फिल्में और सीरीज दस्तक देने वाली हैं

Image Source: netflix_in

आईए आपको बताते हैं कि हम किन की बात कर रहे हैं

Image Source: imdb

नयनतारा,आर माधवन और सिद्धार्थ की फिल्म टेस्ट आप 4 अप्रैल से नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं

Image Source: imdb

चमक के पहले सीजन के बाद अब इसका दूसरा सीजन भी आने वाला है

Image Source: imdb

चमक द कन्क्लूजन 4 अप्रैल को सोनी लिव पर स्ट्रीम होने वाली है

Image Source: imdb

अदृश्यम 2 द इनविजिबल हीरोज एक जासूसी थ्रिलर सीरीज है

Image Source: imdb

इसका दूसरा सीजन 11 अप्रैल से सोनी लिव पर स्ट्रीम होगा

Image Source: imdb

किंग्सटन एक तमिल फैंटेसी-हॉरर फिल्म है,ये अप्रैल को जी 5 पर रिलीज होने वाली है

Image Source: imdb

टच मी नॉट सीरीज, 4 अप्रैल को जियो हॉटस्टार पर रिलीज होगी

Image Source: imdb